इंदौर,0मई लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी हाम वोटिंग को लेकर 85 वर्षीय बुजुर्गों ने खासा उत्साह दिखाया। सांवेर के कुडाना गांव के 101 वर्षीय बुजुर्ग चेनसिंह ने घर बैठे वोट देकर अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाया। इसी कड़ी में कम्पेल में वृद्ध दंपति हीरालाल पिता मेंदालाल (97) और उनकी पत्नी गंगाबाई (92) ने होम वोटिंग की। बुजुर्गों को बड़ा आश्चर्य हो रहा था कि अब इस तरह भी मतदान हो जाता है। कम्पेल की ही 87 वर्षीय रामप्यारी बाई पति छोपालाल ने भी घर बैठे वोट दिया। होम वोटिंग के लिए 111 मतदान दल बनाए गए हैं। ये सभी दल दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर बैठे वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। टीम घर पहुंचती है तो इन बुजुर्गों को काफी आश्चर्य और खुशी भी होती है कि चुनाव आयोग द्वारा ऐसी सुविधा दिए जाने से उन्हें काफी राहत मिली है, दरअसल बुजुर्गों ने वोटिंग को लेकर उत्साह है लेकिन उम्र के कारण चलने में सक्षम नहीं हैं।