भाई-भाभी से परेशान पंजाब की नेशनल हॉकी खिलाड़ी ने की आत्महत्या

पटियाला मई  राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी सुमनदीप कौर ने पटियाला की भाखड़ा नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। जिसकी लाश बरामद कर ली गई है।
सुमनदीप के पिता जसपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पंजाब यूनिवर्सिटी में एमए की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि उसका बेटा विक्रमजीत सिंह और उसकी पत्नी पिंकी की ओर से सुमनदीप के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। वहीं सुमनदीप के खुदकुशी करने से पहले भी कथित तौर पर उसका भाई और भाभी के साथ झगड़ा हुआ था। पिता की शिकायत पर भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सुमनदीप के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पिंकी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *