प्रतापगढ़, कुण्डा नाबालिक साली को भगाने के आरोप में पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। कुण्डा थाना क्षेत्र के महमदपुर बरई काजीपुर निवासी ओम प्रकाश पुत्र राम आसरे की शादी थाना क्षेत्र के तिलौरी बिक्रमपुर गॉव में हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद पत्नी की मौत हो गई। इस बीच ओम प्रकाश अपनी ससुराल तिलौरी बिक्रमपुर आता जाता रहा। इस दौरान ओम प्रकाश की अपनी नाबालिक साली से प्रेम हो गया। परिजनों को बिना बताए पिछले माह 28 अपै्रल को ओम प्रकाश अपनी साली को बिहार राज्य के पटना भगा ले गया। युवती के परिजनों ने काफी खोेजबीन किया। बाद में उन्हें पता चला कि उन्हीं के घर का दामाद युवती को भगा ले गया। युवती के परिजनों ने कुण्डा कोतवाली में दामाद ओम प्रकाश के खिलाफ युवती के अपहरण समेत विभिन्न धाराओ ंमें मुकदमा दर्ज कराया। कुण्डा कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर घर आए ओम प्रकाश को दबोच कर जेल भेज दिया।