महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। संस्कृति विभाग द्वारा तुलसी मंच पर आयोजित रामोत्सव में उ.प्र.लोक एवम जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में अयोध्या की आकाशवाणी दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार मनोरमा द्विवेदी मंचासीन सखियों के साथ नित्या द्विवेदी,नूतन तिवारी,दीपा सिह रघुवंशी,अजिता व सिद्धि के साथ राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान श्री राम के लोक गीत राम जमोत्तसव पर आधारित विभिन्न गीत एक के बाद एक कई जोरदार प्रस्तुतिया दी जिसमें “चलो देखे अवध दरबार जहां रघुवर जन्मे” बधाई गीत सुनकर दर्शक आनंद से झूम उठे।इसके बाद राम जन्म सोहर का आनंद”जेही दिन राम के जन्म भईले,धरती आनंद भाईले, धरती आनंद भाईले,हो जिसे सुनकर दर्शक राम के जन्म के उस माहौल को याद कर करने लगे जब राम का जन्म हुआ होगा तो कितना आनंद हुआ होगा । इसके बाद बधाई गीत “चारों ललना प्रकट भये आज अवध में लडुवा बटे अरे झीनो- उड़त गुलाल अवध में लडुआ बटे को सुन दर्शक चारो और बधाई बांटने लगे आपस में खुशियां मनाने लगे अगली गीत की अगली गीत “राम जी के लेला तू कनियाॅ,दशरथ जी के रनिया”,अगली गीत मुंडन गीत “आज मोरे रघुवर क होइगै मुडनवा”अगली गीत सिया मांगै अयोध्या क राज सरयू नहाने को” अगली गीत “अवध में आनंद भयो जय हो राजा राम की” अगली गीत मेरे मन में हैं राम, मेरे तन में हैं राम मेरे रोम-रोम में राम समाया यह कैसी है राम तेरी माया की प्रस्तुति सभी दर्शकों को आनंदित कर दिया चारों ओर राम जन्मोत्सव का माहौल अपने आप में भक्तिमय में हो गया दर्शको ने खूब तालियां बजाई और जमकर झुमे ।
राम जन्म पर बधाइयां सुनकर दर्शक आनंद से झूम उठे ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संत जन उपस्थित रहे।