सुल्तानपुर एक युवक को नशेड़ी ने पेचकस से गोद दिया। लहूलुहान हालत में उसे तड़पता देख आरोपी भाग निकला। स्थानीय लोगों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।
कोतवाली नगर के रेलवे स्टेशन के पास देर रात शराब के नशे में धुत अज्ञात युवक ने पेचकस से एक युवक पर हमला बोल दिया। उसे काफी गंभीर चोटे आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका देखकर भाग निकला। इसके बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घायल युवक को जैसे तैसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसका इलाज शुरू हुआ। जांच में पता चला कि घायल युवक रांका अमेठी जिले के मुसाफिरखाना का रहने वाला है। जहां हॉस्पिटल के जरिए युवक के घर पर सूचना दी गई वही कोतवाली नगर पुलिस को भी घटना से अवगत कराया। उधर युवक की तबियत बिगड़ गई तो अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर से बात किया। डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया। तो परिजन आनन-फानन में उसे लेकर लखनऊ निकल गए। इस मामले में जीआरपी एसओ ने बताया घटना जीआरपी थाना क्षेत्र में हुई है या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं है। अगर घटना जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है तो पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
जयंत उर्फ टोनी यादव बने प्रदेश सचिव, समर्थकों में खुशी