जनपद बस्ती के थाना छावनी पुलिस बल व आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 65 लीटर अवैध शराब बरामद किया तथा 450 कि0ग्रा0 लहन नष्ट करते हुए 02 भट्ठीयां नष्ट किया गयाआगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के रोकथाम के क्रम में चौकी प्रभारी विक्रमजोत थाना छावनी व आबकारी के संयुक् कार्यवाही से थाना छावनी के अंतर्गत छितौना माँझा में व बाघा नाला में 65 लीटर अवैध शराब बरामद किया तथा 450 कि0ग्रा0 लहन नष्ट करते हुए 02 भट्ठीयां नष्ट किया गया।