कुंवर राकेश कार्यकारी अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद मंत्री बने

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में गुणवतापूर्ण शिक्षा पर जोर
बस्ती। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक रविवार को आई.टी.आई. गेट के निकट अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा के  साथ ही सर्व सम्मति से कुंवर राकेश प्रताप सिंह को जनपदीय कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. दुर्गा प्रसाद सिंह को जनपदीय मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में नये शिक्षण सत्र के आरम्भ में ही परिषदीय विद्यालयों में सभी छात्रों को नयी पुस्तक उपलब्ध कराये जाने, एनपीएस योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को पास उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। कहा कि शिक्षक अपने दायित्वोें का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं और उन्हें पर्याप्त शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराये जांय जिससे वे निजी विद्यालयों के चुनौतियों का सामना कर सके। बैठक मंे मुख्य रूप से जनपदीय महामंत्री अटल बिहारी गौड़, कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव, जर्नादन शुक्ल, पंकज गिरी, डा. अनिल यादव, राजकुमार प्रजापति, अमरेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र उपाध्याय, डा. अंगद पाण्डेय, भीम सिंह, राहुल सिंह, सुरेश सिंह, अशोक मिश्र, राहुल द्विवेदी, सन्तोष सिंह, दयाशंकर गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *