शिक्षकों को प्रमाण पत्र सौंपते डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल

माध्यमिक शिक्षकों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

बस्ती। एससीईआरटी लखनऊ के तत्वाधान में डायट बस्ती के सभागार में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन एवं मागदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन विषय पर माध्यामिक शिक्षकों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत डायट प्राचार्य द्वारा सभी 50 प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षा नीति की सफलता उसके समुदाय के विश्वास और प्रयासों पर निर्भर होती है। शिक्षकों को राष्ट्रीय घ्शिक्षा नीति के लोकाचार, लक्ष्यों, उद्देश्यों और आदर्श वाक्य को विस्तार से समझने में सक्रिय होना चाहिए तथा खुद को कुशल बनाना चाहिए। कहा कि समस्त शैक्षिक सुधारो का मूलभूत सोपान शिक्षक ही होता है अतः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित यह प्रशिक्षण शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

नोडल प्रवक्ता अमन सेन ने कहा कि देश के समसामयिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का निर्माण किया गया है। संदर्भदाता अमन सेन, शैलेश पटवर और आदित्य वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय, भारतीय ज्ञान प्रणाली शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अकादमिक नेतृत्व, सामुदायिक सहभागिता आदि विभिन्न संदर्भित विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ गोविंद प्रसाद, अलीउद्दीन, वंदना चौधरी, सरिता चौधरी, अजय प्रकाश मौर्य, डॉ रविनाथ, मो. इमरान, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, वर्षा पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *