बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्वयं सहायता समूह का संचालन कर रही कुछ महिलाएं 50 लख रुपए की ठगी का शिकार हो गई हैं ।
आपको बताते चलें उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब बैंक कर्मी रुपए के वसूली के लिए उनके पास पहुंचे तब महिलाओं ने बैंक कर्मियों से पूछा कि आखिर किस बात के रुपए की वसूली के लिए आप यहां आए हैं तो महिलाओं को उन्होंने बताया कि आप ने बैंक से लोन ले रक्खा है । यह सुनते ही उनके होश उड़ गए ठगी की जानकारी होती ही समूह की महिलाओं ने बड़े वन पुलिस चौकी से यह सब बात बताई तो इसका समझौता करा दिया लेकिन जब समस्या का समाधान फिर नहीं हुआ तो महिलाओं ने डीएम के पास पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई इसके बाद पुलिस ने उषा पत्नी रामअजोर की ओर से प्राप्त तहरीर के अनुसार दो महिलाओं सहित 6 लोगों पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।