आर0एन0एस0प्रतापगढ़। पट्टी कस्बे में फर्नीचर का व्यवसाय करने वाले नईम की गुरूवार को सुबह सवा नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह हत्या के षड़यंत्र में शामिल बेटे को उस समय स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। गोली मारकर भागते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गये थे। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पॉच टीमे गठित की थीं। शनिवार को ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मृतक व्यापारी का बेटा जिसे वह स्कूल पहुंचाने जा रहे थे, शूटरों से पिता की हत्या कराई। इसके लिए शूटरों को बेटे ने डेढ़ लाख रू0 एडवांस दिया था। दिए गये रूपयों को वह दुकान व घर से चोरी किया था। घर के गहने भी चुराए थे। कुछ रूपया उधार लिया था। तीन लाख के लगभग पिता को मारने के लिए नाबालिक बेटे ने शूटरों को सुपारी दी थी। बेटे के गलत शोहबत पर पिता नईम टोंका टाकी करते थे, जिससे वह पिता से नाराज रहता था। हत्यारे बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता मुझे खर्च के लिए रूपए नहीं देते थे। मेरे ऊपर पाबंदी लगाते थे। हत्या के लिए पहले मैं दोस्तों के साथ प्रयास किया पर ऐसा नहीं कर सका। बाद में सुपारी देकर पिता की हत्या कराया। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल आरोपी पीयूष पाल पुत्र भानू निवासी तरदहा थाना कंधई को गिरफ्तार किया गया। उसने घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना में शामिल शुभम पुत्र सांई लाल सोनी निवासी कुम्हिया, प्रियांशू उर्फ गोेलू पुत्र संजय मिश्र निवासी मेला ग्राउण्ड थाना पट्टी व मृतक व्यापारी का नाबालिक बेटा को जेल भेज दिया। जबकि षड़यंत्र में शामिल दो आरोपी आकाश गुप्ता पुत्र लक्ष्मण निवासी चन्दवा व स्वप्नदीप यादव उर्फ कल्लू डान निवासी अन्देवरी थाना पट्टी को पुलिस तलाश कर रही है।