लखनऊ। राजधानी के थाना थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में एक युवक ने फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक अखिलेश (22)सूगामऊ थाना इन्दिरानगर लखनऊ का निवासी था।बीती रात्रि अखिलेश ने अपने घर में जीने के पास बने कमरे के छत में लगे पंखे के कुण्डे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई जीवित बताया की रात्रि में उसके भाई अखिलेश ने अपने उक्त घर में जीने के पास बने कमरे के छत में लगे पंखे के कुण्डे में फाँसी के फन्दे में लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतक अविवाहित था।