इंदौर,20मार्च(आरएनएस)। अगर आपने हज (2024) के दौरान मक्का-मदीना और मदीना में किसी विषय को लेकर धरना दिया, प्रदर्शन किया या नारे लगाए तो गिरफ्तारी हो सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, किसी भी प्रकार का झंडा, बैनर, पोस्टर लगाया या लहराया तो आपको सऊदी अरब के कानून के मुताबिक जेल जाना पड़ सकता है। यह चेतावनी सऊदी अरब सरकार ने दी है। सिर्फ इतना ही नहीं मस्जिदों में फ र्श पर पड़ी किसी वस्तु को उठाया तोऐस बंदे को भविष्य में फिर कभी सऊदी अरब में दाखिल होने की इजाजत भी नहीं मिलेगी। इन बातों को लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी राज्य हज कमेटियों को एडवायजरी जारी की है। वहीं, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी राज्य हज कमेटियों से कहा है कि हज यात्रियों को प्रशिक्षण के दौरान इस संबंध में जरूरी हिदायत देना ना भूलें। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि जारी एडवाइजरी के मुताबिक अब हज यात्री मक्का और मदीना में किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं कर सकेंगे।