उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते –   विधायक अजय सिंह

बस्ती। बीआरसी दुबौलिया के प्रांगण में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया विजय आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले और बच्चों को निपुण लक्ष्य हासिल कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की कठिन परिश्रम से बेसिक शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है। जिसका उदाहरण यहां भी देखने को मिल रहा है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के निपुण होने के लिए जो निर्धारित मानक बनाए गए हैं बड़ी संख्या में बच्चों ने उसको हासिल किया है इसमें सबसे बड़ा रोल हमारे बेसिक के शिक्षकों का है। कहा कि बेसिक शिक्षा और बेहतर हो इसके लिए ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक के बीच अच्छा समन्वय आवश्यक है।

खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल, भाजपा नेता सुनील सिंह आदि ने अपने संबोधन में विद्यालयों के विकास से सतत प्रयास के लिए ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापकों के समन्वय से कार्य के लिए प्रेरित किया। कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग में गरीब, असहाय और वंचित वर्ग के बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान रखते हुए विद्यालय की ओर आकर्षित किया जाए।

इस अवसर पर लल्लन चन्द्र त्रिपाठी, अनिल कुमार तिवारी, रवि शंकर यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र लाल, शिवपूजन आर्य, आनंद कुमार दूबे, रंजन कुमार सिंह, महेश कुमार, रामपाल चौधरी, अनिल सिंह, साधूशरण, घनश्याम पाण्डेय, बटुकधर द्विवेदी, बलवंत प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *