स्काउट गाइड के विस्तार के लिए हर सम्भव सहयोग करेंगें-संयुक्त शिक्षा निदेशक
बस्ती। स्काउट गाइड के विकास और विस्तार के लिए हर सम्भव सहयोग किया जायेगा यह विचार मण्डलीय स्काउट गाइड समिति बस्ती मण्डल की समीक्षा बैठक को स्काउट भवन सभागार बस्ती में सदन को सम्बोधित करते हुए स्काउट भवन सभागार बस्ती में संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल ओम प्रकाश मिश्र ने व्यक्त किया, बैठक में पंजीकरण नवीनीकरण प्रशिक्षण आदि के बारे में चर्चा हुई, बैठक में जनपद बस्ती, जनपद संतकबीरनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया, सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रादेशिक मुख्यालय की वर्तमान प्राथमिकताओ पर प्रकाश डाला, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सचिव डॉ हरेन्द्र सिंह, स्काउट कमिश्नर संतकबीरनगर राकेश सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अमरेश बहादुर सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, अमरेश बहादुर सिंह, जिला संगठन कमिश्नर बस्ती प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड बस्ती संगीता प्रजापति, रमेश कुमार यादव, हरिश्चंद्र यादव, मनोज कुमार अनिल, रेनू कुमारी, महेश कुमार,अर्चना वर्मा, स्काउट मास्टर भूपेश कुमार सिंह, बीपी आनंद, अमरचंद्र वर्मा, अभिषेक कुमार आदि की सहभागिता रही।