अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के वेतन रोकने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने

बस्ती 07 फरवरी ., जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्टेªट सभागार में निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि निर्माण कार्यो में तेजी लायी जाय। साथ ही साथ निर्माण कार्य हेतु प्राप्त धनराशि को समय से रिलीज किया जाय। उन्होने विभागीय कार्यो में शिथिलता पाये जाने अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी का वेतन बाधित किया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि लोक निर्माण विभाग के तहत स्वीकृत 25 सड़को में से 18 पूर्ण हो गयी है। उन्होने गैस पाइपलाईन का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिया है।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, डीएसटीओ ईशा शर्मा, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, बीएसए अनूप तिवारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *