दर्शनार्थी के साथ हादसा, जलपुलिस ने की मदद, हालत स्थिर

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या: भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची एक महिला के साथ हादसा हो गया। दर्शन पूर्व महिला सरयू में स्नान हेतु गई थी जहां उसके पैर फिसलने से वो सीढ़ियों से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई। मौके पर पहुंची जलपुलिस की टीम ने महिला को इलाज के लिए तत्काल नजदीक के अस्पताल पहुंचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपराह्न एक महिला अयोध्या स्थित सरयू नदी में स्नान के लिए नदी किनारे उतर रही थी, इसी दौरान उसके पैर फिसल जाने की वजह से महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गई।‌आस पास मौजूद लोगों ने सरयू तट पर गश्त कर रही जलपुलिस की टीम को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम चंद्रलेखा मालवीय (उम्र–५२ वर्ष), जिला भोपाल, मध्यप्रदेश बताया। जलपुलिस टीम ने महिला को उपचार हेतु नजदीक के श्रीराम अस्पताल भेज दिया है जहां महिला की तबियत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है, महिला का उपचार जारी है और इसके स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई को जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य के नेतृत्व में कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल अवनीश मिश्रा, कांस्टेबल लालमणि और पुलिस मित्र के ओमप्रकाश सैनी तथा परमजीत कौर इत्यादि ने अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *