=================
लखनऊ – जश्ने आजादी ट्रस्ट और रॉयल कैफे समूह एवं हजरतगंज व्यापार मण्डल द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए भव्य कार्यक्रम मनाया गया।
जशने आजादी ट्रस्ट के चेयरमैन मुरलीधर आहुजा ने बताया कि इस क्रम में रॉयल कैफे हजरतगंज के सामने दिन में 11:30 बजे गायत्री परिवार के विद्वान आचार्यों की देखरेख में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ, हवन समाप्ति के बाद सर्व धर्म के लोगों ने श्रीराम जी की आरती की. तत्पश्चात सर्वधर्म के प्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह ने भंडारे का प्रसाद वितरित और ग्रहण किया।विभिन्न धर्म गुरु भी इस आयोजन में सम्मलित हुये।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से निगहत खान, वामिक खान,हरपाल सिंह जग्गी,महेश दीक्षित आदि सम्मिलित हुये।