आम आदमी पार्टी ने हवन पूजन और प्रसाद वितरण किया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय/अनुराग लक्ष्य संवाददाता
अयोध्या।22 जनवरी  प्रभु श्री राम से आशीर्वाद: देश की एकता और संविधान की रक्षा के लिए भगवान श्री राम से आशीर्वाद मांगा गया।समृद्धि और सद्भाव की प्रार्थना: सभी को अच्छी शिक्षा, मुफ्त इलाज की सुविधा और देश में अमन चैन की स्थिति की कामना की गई।आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को हवन पूजन और प्रसाद वितरण का समारंभ किया है और इस अद्वितीय क्षण में भगवान श्री राम की उपस्थिति में देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सभी की श्रद्धा अत्यधिक है। भक्ति और समर्पण के साथ पूजते है। देश दुनियां में रामलीला, रामनवमी, और दीपावली जैसे त्योहार उनकी भक्ति को अभिवादन के रूप में मनाये जाते हैं। उन्होंने कहा हम सभी ने देश के संविधान की रक्षा और देश की एकता अखंडता को बचाये रखने के लिए के लिए भगवान श्री राम से आशीर्वाद मांगा और प्रार्थना कि देश में अमन और चैन कायम हो देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े,हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले.
अयोध्या जिलाध्यक्ष जिला एडवोकेट अनिल प्रजापति ने कहा दिल्ली में 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक दिल्ली में, अरविंद केजरीवाल सरकार ने रामलीला का भव्य आयोजन किया है। केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है,अब तक 82 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है तीर्थ यात्रा के क्रम में दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल सरकार अयोध्या में रामलला के भी जल्द दर्शन कराएंगी. आम आदमी पार्टी के उद्देश्यों में समृद्धि, सद्भाव, और सामरिक समृद्धि के लिए हम सभी को एक साथ आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। हवन पूजन में प्रमुख रूप से जिला महासचिव सुनील मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा,जिला उपाध्यक्ष गायत्री मिश्रा व यू के द्विवेदी बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद सेन,रघुनाथ प्रसाद,संतोष कोरी,रवि प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *