प्रख्यात उद्घघोषक संजय पुरुषार्थी के निर्देशन में बन रही है श्रृंगवेरपुरम

अनुराग लक्ष्य, 21 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
आज पैसा कमाने की होड़ में जहां एक तरफ बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक सिर्फ बिग बजट और मसालेदार फिल्मों को अपना लक्ष्य मानते हैं, साथ बॉक्स ऑफिस के कलेशन पर ही अपनी नज़र रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस देश में कुछ ऐसे प्रतिभाशाली लोग भी हैं जो सोवस्थ मनोरंजन को अपना आदर्श मानते हुए समाज को एक नई दिशा देने के प्रयास में अपना सब कुछ गंवा भी देते हैं।
ऐसे ही नामों में एक नाम प्रयाग की धरती का है जो एक कुशल मंच संचालक भी हैं। अब वोह अपनी प्रतिभा का एक नया रूप भी दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं, और वोह है निर्देशन का छेत्र । इससे पहले भी वोह जगजननी, जैसा एल्बम निर्देशित करके अपनी असाधारण प्रतिभा को दर्शा चुके हैं। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।
इस वक्त उनके हाथ में ग्लोबल ग्रीन्स, ग्रीन विज़न प्रोडक्शन के तहत मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आधारित श्रीग्वेरपुरम है जिसे अपने निर्देशन में बना रहे हैं। जिसकी पटकथा यशीश्री ने लिखी है। जिसमें राम के किरदार को जीवंतता परदान कर रहे हैं लखनऊ निवासी अलंकृत विशू, जो कि एक उभरते हुए कलाकार हैं। श्री संजय ने बताया कि इस फिल्म की ज़्यादा तर शूटिंग प्रयागराज में ही की गई है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सीता की भूमिका लक्ष्मी श्रीवास्तव पलक ने निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *