बस्ती – प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर चल रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत तिलकपुर मन्दिर पर प्रभारी मंत्री ने साफ सफाई की गई तथा दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की।
बताते चले कि भाजपा का दीवार लेखन अभियान सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री राकेश सचान व जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने अभियान की शुरुआत तिलकपुर में दीवार लेखन का शुभारंभ किया। उन्होंने दीवार पर कमल का फूल बना “फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लिखा गया। अभियान अब जिलों में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू होगा। अभियान को मंडल और बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। इसमें भाजपा और केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।