22 जनवरी को मुस्लिम महिलाएं अपने घरों पर दीप प्रज्वलित करे गी…नायला खान
नौतनवा / महाराजगंज (अनुराग लक्ष्य) अयोध्या धाम में राम मंदिर के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह की लहर है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल के जनकपुर में माता-सीता का मायका होने के कारण नेपाल के लोगों में एक गहरी आस्था व्याप्त हो गया है। लोगों द्वारा घरों में दीपावली उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
आज नौतनवा नगर में मुस्लिम महिलाएं व अन्य महिलाओ के साथ पूर्व चेयरमैन श्रीमती नायला खान पुराने नौतनवा में स्थित काली मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नायला खान ने आज से बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर प्रत्येक मंदिरों की साफ सफाई सभी वर्ग की महिलाओं के साथ कर रहे हैं और 22 जनवरी को हम मुस्लिम महिलाएं अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएंगे। इसलिए मोहल्ले में जाकर महिलाओं को प्रेरित कर रहे हैं।