रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
अयोध्या से खलीलाबाद के खलीलाबाद के पटेल नगर पहुचा पूजित अक्षत कलश
प्राण प्रतिष्ठा के लिए निधूना पटेल नगर घर-घर को आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को अयोध्या आने का दिया न्यौता
22 जनवरी को राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घर पर मनाएं दीपावली : अश्वनी पांडे
संतकबीरनगर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत वितरण अभियान की ओर से बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र लेकर स्वयं सेवक संघ के लोग खलीलाबाद के पटेल नगर मोहल्ले में पहुंचे। जहां, लोगों ने नेदुला पटेल नगर मोहल्ले में घर-घर अक्षत और आमंत्रण पत्र देकर निर्धारित तिथि पर अयोध्या पहुंचने का न्यौता दिया। नरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष का बनवास पूरा कर जब अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या के नगरवासियों ने दीपावली मनाकर उनकी वापसी पर खुशी दिखाई थी। वैसे ही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में शहर में हम दीपावली मनाएंगे। संपर्क अभियान में लोगों से अपील करेंगे कि 22 जनवरी की शाम वह घरों के बाहर दीपक जलाएं।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत वितरण अभियान की ओर से बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर नरेंद्र पाठक ,अश्वनी पांडे, सिद्धार्थ पांडे, अखिलेश पाठक, अष्टभुजा दुबे, विवेक सिंह रितेश पाठक सहित मोहल्ले की तमाम लोग मौजूद रहे