बस्ती 10 जनवरी नगर पालिका परिषद बस्ती के चार भवनों में लगभग 25 लाख रूपये से कराये गये रेन हार्वेस्टिंग के कार्यो में अनियमितता पाये जाने पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने संबंधित ठेेकेदार के विरूद्ध एफआईआर कराने तथा तत्कालीन ईओ नगरपालिका के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जल संसाधन समिति की बैठक में उन्होने यह निर्देश दिये है। पिछले माह सम्पन्न हुयी बैठक में उन्होने इसके जॉच के लिए अधिकारी नामित किया था, जिन्होने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2022-23 में नगरपालिका कार्यालय, ईओ के आवास, कान्हा गोशाला तथा जलकल भवन में ये कार्य कराये गये है, जो मौके पर टूूटे-फूटे मिले है तथा इससे रेन हार्वेस्टिंग का कार्य बाधित है।
नलकूप स्थापना में अपेक्षित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति ना पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नलकूप संतलाल का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। नलकूपों का उर्जीकरण का कार्य समय से ना कराये जाने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डीओ लेटर भिजवाने का निर्देश दिया है। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने तथा अपेक्षित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति ना पाये जाने पर उन्होने अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 तथा अधिशासी अभियन्ता अयोघ्या नहर प्रणाली के विरूद्ध डीओ लेटर भेजने का निर्देश दिया है।
भूमि संरक्षण (सिंचाई) के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने रू0 3.98 करोड़ के सापेक्ष मात्र 77 लाख व्यय किये जाने पर तथा कार्य में शिथिलता पाये जाने पर भूमि संरक्षण अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) के कार्य पूर्ण पाये जाने पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बाढ़, उ0प्र0 जलनिगम, ग्रामीण एवं नगरीय, लघु सिंचाई, भू-गर्भ जल, मनरेगा के कार्यो की समीक्षा किया।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, डीडीओ संजय शर्मा, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम जनार्दन सिंह, फारूक अहमद सिद्दीकी, नलकूप के संतलाल, डीएसटीओ ईशा शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।