रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
जनपदवासी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर लोकार्पण के अवसर पर अपने घरों एवं मंदिरों मे ही हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव, पूजा पाठ, भजन कीर्तन में सम्मिलित होकर मनायें रामोत्सव-डीएम।*
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मकर संक्रांति, लोहड़ी, खिचड़ी मेला एवं आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण (रामोत्सव) के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के सुचारु एवं सुव्यवस्थित संचालन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित कार्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश देते हुये कहा कि त्योहारों के साथ-साथ आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण भी होना है, जिसमें अधिकारीगण आपसी समन्वयता के साथ ड्यूटी के अनुसार कार्यों एवं कानून व्यवस्था सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे। जिससे आम नागरिक को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुये सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी होटलों, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, लाउन्ज सहित ऐसे सभी स्थानों पर सघन निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि जनपद में कहीं भी कोई व्यक्ति बिना प्रमाणिक आईडी/परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति न रुके, इस बात के लिये होटल्स को मालिकों/मैनेजरों को भी निर्देशित कर दिया जाये कि वे अपने स्तर से भी बैठक कर निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि इस दौरान जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थानों/मंदिरों पर इकट्ठा होने वाले लोगों की भी सूची बनाते हुये विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बाट माप अधिकारी, जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों, दुकानों एवं जलपानगृहों में गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहें।
जिलाधिकारी ने बैठक के माध्यम से जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामोत्सव के अवसर पर अपने गावों एवं आस-पास के राम मंदिर, हनुमान मंदिर, बाल्मीकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ दीप जलाकर रामोत्सव मनायें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि रामोत्सव में पूरी मर्यादा एवं आस्था के साथ सामाजिक रूप से बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
अपर पुलिस अधिकारी शशि शेखर सिंह ने आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृश्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बिन्दुओ की समीक्षा किया तथा 22 जनवरी को रामोत्सव के महत्व एवं संवेदनशीलता बताते हुये जनपद अन्तर्गत आवश्यकतानुसार विभिन्न मार्गों के रूट डाईवर्जन प्लान से सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि अन्तर्जनपदीय बैरियर स्थापित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 20 स्थानों पर बैरियर पिकेट भी लगाये गये हैं। अधिकारीगण ने अधिकारियों को पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का निर्देश देते हुये जनपदवासियों से त्योहारों को परम्परागत रूप एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामुनज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, एसडीम सदर शैलेश दुबे, एसडीएम मेंहदावल अरुण वर्मा, एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा केशवनाथ, तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, बीएसए अमित सिंह, सब रजिस्ट्रार खलीलाबाद राकेश कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी आर.पी. तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकार शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ला, पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासद अवधेश सिंह, संत केशवदास, अधिशाषी अधिकारी सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।