रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
कबीर मगहर महोत्सव’’ का दिनांक 28 जनवरी 2024 से 03 फरवरी 2024 तक होगा आयोजन।
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘कबीर मगहर महोत्सव-2024’’ के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव समिति के सदस्यों सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ महोत्सव के आयोजन के विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुये मार्गदर्शन दिये तथा समिति के अन्य सदस्यों का भी सुझाव जाना।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी गयी ड्यूटी एवं अपेक्षित कार्यवाही के अनुसार कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। समस्त सम्बंधित विभागों द्वारा जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं /उत्पादों से सम्बंधित स्टॉल/प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि इस बार कबीर अकादमी के अन्दर भी इवेन्ट कराये जाने की योजना है, जिसमें कबीर विचारधारा के सूफी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि आम नागरिक एवं दर्शकगण संत कबीर दास की विचारों से प्रेरित हो सके तथा कबीर विचारधारा का प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ के दौरान आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों, कलाकारों का प्रदर्शन आदि से सम्बन्धित मिनट टू मिनट कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी तक फाइनल कर तैयार कर लिया जाये, जिसे प्रत्येक दशा में 20 जनवरी 2024 तक छपवाकर प्रचार-प्रसार कराया जा सके।
बैठक में समिति के सदस्य पवन कुमार श्रीवास्तव व अन्य लोगो द्वारा महोत्सव को वृहद एवं आकर्षक बनाने के दृष्टिगत अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी ने ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामुनज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, एसडीम सदर शैलेश दुबे, एसडीएम मेंहदावल अरुण वर्मा, एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा केशवनाथ, तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, बीएसए अमित सिंह, सब रजिस्ट्रार खलीलाबाद राकेश कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी आर.पी. तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकार शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ला, पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासद अवधेश सिंह, संत केशवदास, अधिशाषी अधिकारी सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।