बस्ती 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना अंतर्गत दोफड़ा गांव में दूसरे खेत में पानी चले जाने के कारण विबाद इतना बढ़ गया कि विपक्षियों ने राजकुमार और दिग्बिजय की अत्यधिक पिटाई कर दी, जिससे राजकुमार बुरी तरह से घायल हो गया दिग्विजय को भी चोटे आई हैं स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस से मदद मांगी घायलों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से CHC बनाहरा में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया जहां पर घायल राजकुमार का इलाज़ चल रहा है पुलिस ने दिलीप, ऋषि , शशि कपूर और बिंदु के खिलाफ धारा 323 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है