निरीक्षण में मझौरा गौआश्रय पर लापरवाह दो केयर टेकर को निष्कासित किया गया

पौली, संतकबीरनगर25 दिसंबर  स्थाई गोआश्रय केन्द्र मझौरा का जिला उद्यान अधिकारी एसजी मल्ल और बीडीओ पौली बिबेका नंद मिश्रा ने शनिवार को किया औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौबंश आश्रय केंद्र मझौरा पहुंच कर बीडीओ ने गौ आश्रय  संचालित करने के लिए  ग्राम प्रधान एवं सिकरेट्री को जानकारी देते हुए कहा कि जानवरो को भोजन के साथ साथ ठंड से बचाने के हर प्रयास किया जाना है उसी क्रम मे उन्होने मझौरा गौशाला पर 186 पशुओं के देखरेख के लिए वर्तमान समय में चार केयरटेकर नियुक्त थे  गौशाला पर तैनात केयर टेकारों के बारे में जानकारी ली तो दो केयरटेकर श्रीराम और फुलवारी प्रसाद के काम में लापरवाही की जानकारी मिली  जिसे तत्काल हटाने के लिए प्रधान अमरजीत और सचिन पिंटू यादव को कहा और उन दोनों के स्थान पर दूसरे केयरटेकर को नियुक्त करने को कहा जिसका पालन करते हुए तत्काल ही गांव के विजय कुमार राना और आरती देवी को पशुओं की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि पौली ब्लाक क्षेत्र में कुल पांच गौआश्रय केंद्र है जिससे चार अस्थाई और एक स्थाई गौआश्रय केंद्र है जिसमे स्थाई गौआश्रय मझौरा में कुल 186 पशु है जिसमें पशु डाक्टर मौके पर बिमार जानवरों की दवा कराकर आगे देखरेख के लिए हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी
।इस मौके पर सीबीओ यस पाल, पशु चिकित्सा अधिकारी आनंद सिंह, कम्पाउन्ड अमित सिंह, प्रधान अमरजीत, ग्राम बिकास अधिकारी पिन्टू यादव, डाक्टर समरेंद्र बहादुर पाल,भोला चौहान, बृजेश गोस्वामी,आरती,बिजय कुमार राना, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *