बस्ती 24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अलग-अलग हुए स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने 20 लोगों पर कार्रवाई किया है। मिली जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में जमीन पर जबरदस्ती खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घायल परिवार की महिला के तरफ से गांव के ही दिलीप, दीपक, सुनीता और पिंकी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में दो पक्षों ने पानी की पाइप लगाने की बात को लेकर मारपीट कर ली। पुलिस ने दोनो तरफ के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राधेश्याम की तहरीर पर सुरेन्दर, बब्लू,रोहित व विपिन और दूसरी ओर से बब्लु की तहरीर पर
राजू,घनश्याम, राजेश और पंकज के खिलाफ पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरु कर दी है।
रुधौली थाना क्षेत्र के भितेहरा गांव में जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने संदीप चौधरी की तहरीर पर रामकरन, बाढूजोत थाना वाल्टरगंज और नन्दलाल व रामविलास चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोनहा क्षेत्र के नरखोरिया खास गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आपस में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आबिद अली, जाकिर अली और निक्का के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव में दलित प्रताड़ना की घटना की सामने आई है। पुलिस ने शिवनाथ की तहरीर पर गांव के ही रामसिंह यादव व उनके भाई रतन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।