रणवीर कपूर और बॉबी देओल के शानदार अभिनय की हो रही सर्वत्र चर्चा,,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 4 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
देखा जाए तो 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सार्थक सुनहरा और सुखद एहसास कराने वाला वर्ष साबित हुआ है। एक से एक बिग बजट और बिग स्टार की फिल्मों ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड डाले।
इसी फेहरिस्त में एक ऐसी फिल्म आई, जिसपर अगर कुछ बोला या लिखा न जाए तो बहुत न इंसाफी होगी। उस फिल्म का नाम है। Animal जिसे दर्शकों ने अपने सर पर बिठा रखा है। वजह है इस फिल्म के दो अभिनेता रणबीर कपूर और बॉबी देओल का बेजोड़ अभिनय जिसे देखकर दर्शक भौचक्का रह गए हैं।
वैसे तो फिल्म में अनिल कपूर, शक्ति कपूर और रश्मिका मंदाना सहित जितने भी कलाकारों ने अभिनय किया है। सभी ने अपनी कामयाबी और शानदार अभिनय का लोहा मनवाया। खासकर बॉबी देओल का नया अवतार सबसे ज्यादा भाया है दर्शकों को।
अभिनय की बात करें तो अनिल कपूर ने एक सशक्त कलाकार का परिचय देते हुए फिल्म को बहुत बड़ा योगदान दिया है। रडवीर कपूर और अनिल कपूर की केमिस्ट्री बहोत ही बेजोड़ है जो फिल्म को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाती है। शक्ति कपूर और रश्मिका के अभिनय ने भी भरपूर इस्तेमाल किया है अपने आप को श्रेष्ठ कलाकार साबित करने में सक्षम दिखाई दिए। एनिमल का भविष्य उज्ज्वल है जो कुछ नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
भविष्य उज्ज्वल है। मेगा बजट की फ़िल्मों में अभिनय की कसौटी पर खरी उतर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *