बस्ती 4 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बाबा मझौआ खुर्द निवासी आदित्य धर द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश द्विवेदी अपने बड़े पिता के बेटे अनुराग पुत्र श्री प्रकाशधर द्विवेदी के साथ बहन के गौना का सामान लेने बस्ती गए थे वह लौट रहे थे कि रुधौली से बस्ती की तरफ जा रही तेज रफ्तार की ट्रेलर ने सामने से ठोकर मार दिया जिससे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई और उनके बड़े पिता के बेटे अनुराग बुरी तरह से घायल हो गए। आपको बताते चलें कि चालक ट्रेलर को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया आम लोगों ने 108 व स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन लगभग 50 मिनट तक एंबुलेंस सहायता के लिए नहीं पहुंच पाई। रास्ते में भाझी खुर्द के पास पहुंचे एंबुलेंस को रोककर किसी तरह आदित्य धर द्विवेदी को जिलाअस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।