अयोध्या 3 दिसंबर इडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह रामलला के दरबार में भजन गाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें 22 जनवरी को रामलला के दरबार में भजन प्रस्तुत करने का आमंत्रण पत्र दिया है। शहर के ख्वासपुरा निवासी ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल शो का खिताब जीतने के बाद देश भर में अयोध्या का नाम रोशन किया था। उनकी गायकी के फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी दीवाने हैं। ऋषि सिंह रविवार को अयोध्या पहुंचे। सर्किट हाउस में नृपेंद्र मिश्र के पुत्र एमएलसी साकेत मिश्रा व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने ऋषि सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान ऋषि ने कहा कि रामलला के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भजन की प्रस्तुति देना गौरव की बा