मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ में भाजपा की जीत पीएम मोदी पर अटूट भरोसे की विजय – विवेकानंद मिश्र

तीन राज्यों के जीत पर बस्ती भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूजे को मिठाई खिला

बस्ती। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद भोपाल, जयपुर और रायपुर से लेकर पटना में जश्न की तस्वीरें देखने को मिल रही है। बीजेपी को 4 राज्यों में से 3 प्रदेशों में मिल रही जीत के बाद बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को बस्ती में बीजेपी कार्यालय के सीनियर नेताओं के साथ-साथ युवा नेताओं मिठाई खिलाकर खूब आतिशबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता मस्ती में झूमते दिखे। इसी तरह जिले के कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहाँ मोदी है तो गारण्टी है। इस विश्वास के साथ जनता ने देखा कि भाजपा की करनी और कथनी में कोई अन्तर नही है। प्रधानमंत्री जो कहते है वो करते है। आगामी लोकसभा चुनाव का यह टेलर था। 2024 में 400 पार के नारों से हम पुनः नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। गरीब कल्याण की योजनाएं और कार्यकर्ताओ का अथक प्रयास इस प्रचण्ड बहुमत का कारण है।
इस मौके वरिष्ठ नेता अनूप खरे, भानु प्रकाश मिश्र, अमृत कुमार वर्मा, बाल कृष्ण त्रिपाठी, ब्रहमदेव यादव, अभिनव उपाध्याय, अभिषेक सिंह, आकाश शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, नरेंद्र शुक्ल, जॉन पाण्डेय, विस्तारक सुमित प्रजापति, राजकुमार शुक्ल, दिलीप भट्ट, रमेश गुप्ता, बृजभूषण पाण्डेय, सूरज श्रीवास्तव, सत्यम त्रिपाठी, विमलेश श्रीवास्तव, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अमीर चन्द गुप्ता, संतोष शुक्ल, अमीर शुक्ल, वरुण पाण्डेय, विजय गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी, अमरदीप सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने खुशियां जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *