बस्ती – उत्तर प्रदेश में जिला बस्ती के थाना वाल्टरगंज द्वारा श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर तेज आवाज में साउंड सिस्टम (DJ) बजाने के मामले में डी0जे0 संचालक व आयोजक के विरुद्ध दर्ज मुकदमा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 24.10.2023 को थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा श्री दूर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान समय करीब 15.30 बजे काफी तेज ध्वनि में डी0जे0 बजने की आवाज सुनकर मौके पर पहुचें तो एक DCM वाहन संख्या UP 51 AT 5130 पर डी0जे0 लगाकर काफी तेज ध्वनि में बजाता हुआ जाता दिखायी दिया, जिसकी वजह से आने – जाने वाले राहगीरो एवं ग्रामवासियों को काफी असुविधा हो रही थी, पुलिस बल जब वाहन के पास पहुँचे तो वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया एवं डीजे मालिक/आपरेटर मौजूद मिला, जिससे डी0जे0 को बन्द करवाया गया तथा मौके से साउण्ड -04, ट्यूटर 4 (2 काले व 2 लाल रंग), 10 पीस पाकेट लाइट, 1 जनरेटर, 1 एम्पलीफायर, मिक्सर मशीन- 01, 01 स्टेबलाइजर, 1 विजली बोर्ड कब्जा में लिया गया , इनका यह कार्य ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियन्त्रण) नियमावली 2000 के नियम 5/6 के अन्तर्गत प्रतिबन्धित है तथा डी0जे0 मालिक/संचालक को उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या गृह(पुलिस) अनुभाग 3 दिनांक 16.10.2023 को माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्रो (लाउडस्पीकर/डी0जे0) के अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग करने पर नियंत्रण/कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश के आधार पर प्रचलित दुर्गा पूजा/ दशहरा त्यौहार/ दीपावली व अन्य कार्यक्रम पर कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है, किन्तु डी0जे0 स्वामी/संचालक द्वारा 04 साउण्ड आदि लगाकर अनियंत्रित व नियम विरूद्ध तेज ध्वनि से डी0जे0 बजाया जा रहा था, जिससे जन सामान्य के स्वास्थ्य के लिए खतरा था, इनका कार्य पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है, जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री रामदेव थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती , उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 श्री रामबदन यादव थाना वाल्टरगं जनपद बस्ती ,का0 रोहित यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।