बस्ती 15 अक्टूबर बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के महुआर के रहने वाले अनूप कुमार पुत्र विजय कुमार जो अपने किसी व्यक्तिगत काम से बस्ती को जा रहे थे कि रास्ते में तेज गती से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया और वह घायल हो गए उन्हें निजी वाहन से किसी तरीके से ज़िला अस्पताल बस्ती भिजवाया गया और घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे गई लेकिन इलाज़ के दौरान अनूप की मृत्यु हो गई पुलिस ने बाहन को कब्जे में ले लिया है और शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना बस्ती बासी के रास्ते पर पुरैना बैंक के पास हुई है।