संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय। बाघराय थाना क्षेत्र के पूरेखांडेय गांव निवासी सच्चिदानंद शुक्ला 65 वर्ष के दरवाजे पर पशुशाला में बंधे बछड़े पर जंगली जानवर ने हमला बोल दिया बछड़े को छुड़ाने गए वृद्ध सच्चिदानंद के ऊपर भी जंगली जानवर ने हमला बोल दिया परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सीएचसी बाघराय ले आए जहां इलाज चल रहा है।