संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय। मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे उन्होंने समाज के लिए जननायक बनकर संघर्ष किया था आज उनके आदर्शों पर चलकर ही सच्चे मायने में सच्ची श्रद्धांजलि होगी यह बातें बाघराय के मैधार गांव में आयोजित नेता मुलायमसिंह की पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता रामसुन्दर यादव शास्त्री ने कही उन्होंने नेता जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इसी क्रम में यादव महासभा के प्रदेश संरक्षक राममूर्ति यादव ने कहा कि मुलायमसिंह यादव ने समाजवाद की जो अलख जगाने का कार्य किया था उसे आज जीवंत बनाए रखने की जरूरत है उन्हें पूरे देश के लोगों ने नेता जी के सम्मान से सम्मानित किया है रक्षामंत्री रहते हुए ऐतिहासिक निर्णय लेकर बेहतरीन कार्य किए हैं उनके आदर्शों पर चलकर ही सच्चा समाजवाद लाया जा सकता है सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश मधुकर ने,,,, समाजवादी पार्टी के सज सजाइ के चलि गइले नेता जी सबके रूलाइ के,,,,, प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया संचालन संतोष मौर्य ने किया इस मौके पर रामखेलावन यादव प्रदीप सरोज हरिश्चंद्र सरोज जिला पंचायत सदस्य कमलेश कुमार व संयोजक केशव प्रसाद यादव विधानसभा कुंडा अध्यक्ष व जीतलाल व युवा नेता सजय उर्फ विधायक व नवीन यादव विवेक यादव अनुज रामदुलारे अमरनाथ सहदेव अर्जित आदि मौजूद रहे।