आप बीती सुनाई रेप पीड़िता ने आईजी के सामने

बस्ती । 11 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज पुलिस जिस लड़की के अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी, वह मंगलवार को आईजी आरके भारद्वाज के सामने पेश होकर अपनी कहानी बयां की। पीड़िता ने यह बताकर आईजी रेंज को चौंका दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है,बल्कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मगर लालगंज पुलिस आरोपी के पिता ग्राम प्रधान के प्रभाव व दबाव में आकर कार्रवाई करने के बजाए उसके अपहरण का फर्जी केस दर्ज कर लिया। उसका आरोप है कि उसके साथ दरिंदगी करने वालों में ग्राम प्रधान का बेटा भी है, इसलिए उसे बचाने के लिए ग्राम प्रधान ने मेरी मां को प्रभाव में लेकर अपहरण का झूठा केस दर्ज कराया।पीड़िता का मेडिकल कराने का आईजी ने दिया आदेश
आईजी ने एसओ लालगंज को बुलाकर पीड़िता का बयान दिलाने और उसका मेडिकल परीक्षण के लिए उनके हवाले कर दिया। दरअसल थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी की मां ने पांच अक्तूबर को थाने में तहरीर दिया कि उसकी बेटी को कुछ लोगों ने अपहृत कर लिया है। तहरीर में किशोरी की मां ने लिखा है कि पांच अक्तूबर को दोपहर करीब 12 बजे गांव के दूसरे पुरवे के कृष्ण चंद्र यादव और आलोक यादव उसकी पुत्री को बोलेरो में बैठाकर भगा ले गए। उसने यह बात ग्राम प्रधान को बताई तो ग्राम प्रधान ने 1090 पर कॉल करके सूचना दिया। बाद में थाने पर तहरीर दी गई। लालगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की। एफआईआर के बाद प्रकरण का दूसरा पहलू सामने आया कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ बल्कि उसके साथ गैंगरेप किया गया। खुद पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया कि पांच अक्तूबर को सुबह पांच बजे के करीब वह नित्यक्रिया के लिए खेत में गई थी। जहां उसके साथ पहले से घात लगाए बैठे दो आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म कियाथा। यह मामला एक हफ्ते से मीडिया में छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *