बस्ती1 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मनौरी गांव निवासी विकास के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप करने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि पहले उसे शादी का झांसा दिया फिर उसके साथ शहर के एक गेस्ट हाउस में ले जाकर रेप किया। इसके बाद जब उसके पेट में गर्भ ठहर गया तो पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो नाराज होकर आरोपी ने उसके के पेट पर हाथ व पैर से हमला कर दिया, पेट में पल रहा बच्चा भी गर्भपात से खराब हो गया। इस मामले में अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
–