बस्ती। 1 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ग्राम पंचायत दर्रुपुर के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर सरकारी धन का गबन करने मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर किया है। जांच में सामने आए तथ्यों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के होश फाख्ता कर दिए।
ग्राम पंचायत में स्थलीय सत्यापन में फ्राड का मामला सामने आया है। कोर्ट में ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों से संबंधित कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए। इस आधार पर ग्राम पंचायत सचिव को भी आरोपी माना गया। परसरामपुर पुलिस ने दर्रुपुर गांव निवासी मानिकराम की तहरीर पर ग्राम प्रधान चिंताराम वर्मा, सेक्रेटरी रामसहाय के खिलाफ धोखाधड़ी करने, फर्जी दस्तावेज बनाकर शौचालय के निर्माण के नाम पर भी 39 हजार 600 रुपए निकाल लिए गए।