बस्ती। 27 सितंबर बस्ती जिले केदुबौलिया थाना क्षेत्र के लगभग 16 वर्षीय छात्र के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गायब किशोर की मां उषा देवी निवासी उजी मुस्तहकम पुरवा रेवटिया की तहरीर पर गुमसुदगी का मामला दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक कक्षा दस का किशोर छात्र घर से शलिग्राम चौधरी शिशु एवम उच्चत्तर माध्यमिक विद्या मन्दिर चिलमा बाजार में पढ़ने हेतु गया था। मंगलवार को शाम चार बजे तक घर नहीं आया तो परेशान मां ने थाने में तहरीर देकर गुमसुदगी का मामला दर्ज कराते हुए अपने बच्चे के वापसी के लिए प्रतीक्षारत है