बस्ती। 28 सितंबर बस्ती जनपद के हर्रैया पुलिस ने चार के खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर खम्हरिया गांव निवासी सुग्गु, रजौली गांव निवासी चिंताहरण को उसकी अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कड़ी में मुंडेरवा पुलिस ने पूर्णमासी निवासी कोरऊ खास, नीलकान्त, महेन्द्र चौधरी व दिनेश निवासी मेहडा पुरवा, दुर्गा प्रसाद व तुलसी राम निवासी हल्लौर नगरा, निरंजन निवासी करिहपीठिया, दीपचन्द्र निवासी कोरऊखास, विकास गौड़ निवासी गुलरिहा सिरमा, मोहित , भाटू गौड़, रामशंकर निवासी गुलरिहा सिरमा, यार मोहम्मद, फरहान, शाहरूख व गोलू निवासी बेलसुही, नरेन्द्र निवासी खमोखर, रामहित चौधरी निवासी बायपोखर, रफीक निवासी पड़ियापार, संतकुमार गुप्ता,नित्याराम गुप्ता निवासी कुरियार, बसंत निवासी कुरियार, वेद प्रकाश व रमेश चन्द्र निवासी ग्राम खमोखर शामिल हैं।
—