परंपरागत रूट से निकल रहा है 127 स्थानों से अंजुमन जुलूस

बस्ती28 सितंबर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिले भर में कुल 127 जुलूस निकाला जा  रहा है जिले भर में परंपरागत रास्ते से ही अंजुमन जुलूस निकल रहे है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों के बीच सहमति बना ली है। बताया गया कि बैठक में तय हुआ है कि परंपरागत रास्ते से शांतिपूर्ण तरीके से अंजुमन जुलूस निकाला जाएगा। डीजे नहीं बजेगा। ईद मिलादुन्नबी जुलूस  आज  ही अंजुमन जुलूस निकाले जाएंगे। सभी 127 जुलूसों के अंजुमनों को भी परंपरागत बताया जा रहा है। अंजुमन कमेटियों से ऐलान हुआ है कि जुलूस में डीजे नहीं बजाया जाएगा। सभी लोग शांतिपूर्वक तरीके से अंजुमन लेकर निकलेंगे। सीओ सिटी विनय सिंह चौहान व इंस्पेक्टर कोतवाली विनय पाठक ने साफ कहा कि परंपरागत तरीके से जो होता रहा है, वही होगा। शहर में परंपरा किसी को नहीं डालने दी जाएगी।
गौरतलब है कि जिले भर में साल में 127 जुलूस व शोभायात्रा निकलती हैं, इन्हें ही परंपरागत श्रेणी में माना जाता है। थाने के रजिस्टर में इनका उल्लेख होता है। शहर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इस संबंध में जुलूस कमेटी के पदाधिकारियों ने सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान कहा कि जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *