बस्ती। बस्ती 27 सितंबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पांऊ गांव में एक डांसर का शव गांव में आम की बाग में पेड़ पर साड़ी के किनारा के फंदे से लटकता मिला। मनीष उर्फ मुस्कान डांसर का काम करता था। डांसर अपने दो भाई में से सबसे बड़ा था। आत्महत्या सूचना पाकर कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के पांऊ गांव निवासी लगभग 25 वर्षीय मनीष उर्फ मुस्कान काफी देर बीत जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजन इधर-उधर तलाश करते गांव के बाग में पहुंचे। वहां साड़ी के किनारा के फंदे से लटक हुआ मिला। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा पंचनामा करवाकर पीएम के लिए भेज दिया हैं।