एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल् ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0, संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान हीरालाल रामनिवास डिग्री कालेज परिसर, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्धघाटन सदर विधायक प्रतिनिधि गण सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ दद्दू एवं पीयूष मिश्रा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं बच्चों के भविष्य के बारे में मार्गदर्शित किया गया। हीरालाल राम निवास कालेज के प्राचार्य ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा रोजगार मेले के आयोजन की सराहना की गयी। सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया की भविष्य में और रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिससे बेरोजगार युवाओं कोे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगें।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियॉ कैरियर ब्रिज स्किल साल्यूशन, बी0 के0 टी0 टायर्स, ब्राईट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स लि0, टम्बलड्राई साल्यूशन प्रा0लि0, होली हर्ब्स काम, यस-7 सेनेटरी पैड एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में 412 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेे कैरियर ब्रिज स्किल साल्यूशन में लाईन ऑपरेटर, एसोसिएट ऑपरेटर, हेल्पर के पद पर 73 अभ्यर्थी, बी0 के0 टी0 टायर्स में लाईन ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर के पद पर 55, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक हर्बल्स में एरिया ऑफिसर एवं अन्य के पद पर 35, होली हर्ब्स काम में ब्रांच मैनेजर एवं अन्य पद पर 32, टम्बलड्राई में मशीन ऑपरेटर के पद पर 31, यस-7 सेनेटरी पैड में मशीन ऑपरेटर/मार्केटिंग के पद पर 38 एवं भारतीय जीवन बीमा निगम लि0 ने अभिकर्ता के पद पर 29 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में कुल-293 प्रतिभागियों का चयन हुया।

इस अवस पर रोजगार मेले में हीरालाल राम निवास डिग्री करलेज के प्राचार्य ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 उदय नारायण, प्रो0 विजय कृष्णा ओझा, प्लेसमेन्ट प्रभारी अमित रावत, संदीप गौड़, फोरमैन राम अवध राम एवं अशोक लाल, एम0आई0एस09 मैनेजर धीरेन्द्र विक्रम सिंह एवं प्रशान्त मिश्रा, अजय प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *