जिलाधिकारी ने केजीबीवी तेजवापुर का किया औचक निरीक्षण 

विद्यालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दो दिवस में दुरूस्त कराने के दिये निर्देश

बहराइच 27 सितंबर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर में पठन-पाठन की गुणवत्ता, बालिकाओं के रहने, खान-पान, सुरक्षा, हास्टल, कक्ष-कक्षों, पुस्तकालय, रसोईघर व प्रसाधन, विद्यालय, भवन व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने औचक निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों व विद्यालय स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय, परिसर, शौचालय इत्यादि की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ छात्राओं को मानक के अनुसार भोजन, नाश्ता इत्यादि उपलब्ध कराया जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय के दरवाजे, खिड़की, पंखे इत्यादि को भी आवश्यकतानुसार दो दिवस में ठीक करा दिया जाय ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाय। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, वार्डेन तृप्ति श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *