बस्ती, 25 सितम्बर। मालवीय रोड स्थित बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमे ऐसानुल्लाह कैफ, मो. गुफरान, वैजनाथ वर्मा को सदस्यता दिलाई गयी। सर्वसम्मत से वैजनाथ वर्मा को नगर कमेटी का संरक्षक मनोनीत किया गया, इसके साथ राजेन्द्र पाल को महादेवा बाजार का कस्बा अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद कसौधन को महामंत्री, पवन कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ला, अयोध्या प्रसाद साहू लाला, मो. आरिफ, धर्मेन्द्र कुमार चौरसिसया, शिवकुमार चौरसिया, प्रभात सोनी, आशुतोष मिश्रा आदि ने नये पदाधिकारियों को कार्य करने के तौर तरीके बताया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।