सिलेब्रिटी टीचर कौशलेश मिश्रा ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा’ का समर्थन अपने ही निराले और रचनात्मक अंदाज में किया। उन्होंने न सिर्फ अपने स्कूल के छात्रों को नए स्वच्छता एंथम ‘इक और कदम हम लेके चलें’ पर स्वच्छता मूव्स सिखाए, बल्कि स्वच्छता से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को साफ-सफाई के आदर्श तरीके भी सुझाए। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह हरे और नीले रंग के डस्टबिन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना कितना जरूरी है। किस तरह घर से ही कचरे को विभिन्न श्रेणियों में अलग करने से कूड़े के ढेर खत्म किए जा सकते हैं। इस युवा शिक्षक ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में महज बताया ही नहीं, व्यावहारिक रूप से अभ्यास भी कराया ताकि कम उम्र से ही वे स्वच्छता संबंधी आदतों को अपना सकें और हमेशा के लिए अपने जीवन में आत्मसात करें। कौशलेश कहते हैं कि सफाई का यह सिलसिला यहीं पर ना ठहरे, वह चाहते हैं कि उनके स्वच्छता मूव्स इतने प्रसिद्ध हो सकें कि आने वाले समय में बड़ी-बड़ी हस्तियां यह मूव्स फॉलो करें और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचे। बताते चलें कि स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0 की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े से अब तक 2.6 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2 हजार से ज्यादा गतिविधियों में करीब साढ़े 4 लाख लोग शामिल हो चुके हैं।