माध्यमिक शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित, विज्ञान, अंग्रेजी का प्रशिक्षण शुरू

बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें शिक्षक -जगदीश शुक्ल
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ डायट  प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल और जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने मां सरस्वती के  चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया। डायट प्राचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बुके देकर उनका स्वागत किया।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत डायट परिसर में माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के 100-100 शिक्षकों का यह प्रथम विषय आधारित प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में जो माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, वह भी गुणात्मक सुधार के लिए अपने अनुभव को यहां साझा कर सकते हैं । कहा कि इस प्रशिक्षण में जो विधा सीख रहे हैं उसका पूरे मनोयोग से माध्यमिक की कक्षाओं में लागू करने का प्रयास करें। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शिक्षकों को विद्यार्थियों से जुड़कर बेहतर शिक्षा देने, सतत मूल्यांकन ,कैरियर काउंसलिंग एवं बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने का आवाहन किया। गणित के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन, विज्ञान के नोडल प्रवक्ता कुलदीप चौधरी और अंग्रेजी के नोडल प्रवक्ता रविनाथ ने सकुशल प्रशिक्षण सम्पन्न कराने के लिए प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डॉ गोविंद, मो. इमरान, अजय प्रकाश मौर्य, सरिता चौधरी, अमनसेन, वर्षा पटेल, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ ऋचा आदि उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षु शिवम, अमर सिंह, रंजीत यादव, अमरदीप, राम प्रकाश, उपासना, श्वेता गुप्ता, मनीषा, अंशु गोंड, पूजा चौरसिया, अपराजिता आदि ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में अपना सहयोग दिया।
फोटो-सूबूही निकहत
ऑल इण्डिया कौमी तंजीम की प्रदेश सचिव बनीं सूबूही निकहत
बस्ती। ऑल इण्डिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मो0 तालिब अली ने सूबूही निकहत को प्रदेश सचिव घोषित किया है।
सूबूही निकहत को ऑल इण्डिया कौमी तंजीम का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर प्रदेश सचिव अतीउल्ला सिद्दीकी, मण्डल अध्यक्ष महबूब आलम, जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद, मो. रफीक खां, राकेश पाण्डेय गांधियन,  प्रेमशंकर द्विवेदी, रामभवन शुक्ल,  गिरजेश पाल, महेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, साधू शरन आर्य, जितेन्द्र प्रताप सिंह, नफीस अहमद, अनिल त्रिपाठी, रामबचन भारती, साधू पाण्डेय, डा. वाहिद अली, रामधीरज चौधरी, वारिस अली, अली हुसेन, हैदर अली, हाजी शेर अली शेर, अनिल त्रिपाठी, इफ्तिखार अहमद, अफजाल अहमद, नूर मोहम्मद, अब्दुल वाहिद, मो. रजा, राम बहादुर सिंह, मकबूल हसन, शौकत अली नन्हू,, अलीम अख्तर, डा. मोहम्मद हुसेन, शकुन्तला देवी, विनोद रानी आहूजा  आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि सुबुही निकहत अपने लक्ष्य में सफल रहंेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *