विधायक अंकुर राज तिवारी व धनघटा विधायक गणेश चौहान के अथक प्रयास से नाथनगर वार्ड नंबर 21 से रेशमा देवी हुई निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनर

संतकबीरनगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व धनघटा विधायक गणेश चौहान के सराहनीय प्रयास ने नाथनगर वार्ड नंबर 21 अनुसूचित जाति के लिए रिक्त चल रहे जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में रेशमा देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। सदर विधायक और धनघटा विधायक के प्रयास पर आखिरी दिन प्रतिद्वंदी रामपति ने अपना पर्चा वापस ले लिया। वहीं, रेशमा देवी के निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा। नेताओं ने मेंहदावल बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट पर नवनिर्वाचित रेशमा देवी का फूल माला पहना और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी कहा कि स्वर्गीय हरिलाल भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता थे जिनकी मृत्यु के पश्चात वहां की सीट रिक्त चल रही थी। स्वर्गीय हरिलाल की मृत्यु से भारतीय जनता पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। हम लोगों ने आज खड़ा होकर के निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया। जिसमें धनघटा विधायक गणेश चौहान और जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल का काफी योगदान रहा है। कहा कि हम धन्यवाद देना चाहते हैं रामपति जी का जिन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक मानवता का भी परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का बदलाव निश्चित रूप से ही तय है क्योंकि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और जिस दिन हमारी पार्टी निर्णय लेगी उसी दिन बदलाव तय हो जाएगा। वही धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने फिर एक बार साबित किया कि समाज के निचले तपके पर खड़ा था और उसे परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है कहीं ना कहीं यह भाजपा की विचारधारा ही है। जिपं सदस्य रेशमा देवी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर हम लोग उनका अभिवादन करते हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी कृष्णा चौरसिया, जिला मंत्री हैप्पी राय, जिला उपाध्यक्ष अमर राय दीपू सिंह, विकास आदि लोगों ने प्रसन्नता जताई। इसके साथ ही नाथनगर वार्ड नंबर 21 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रेशमा देवी का माला पहनकर और मिठाई खिलाकर लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया और अपनी खुशी का भी इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *