26 अगस्त से 28 अगस्त तक 56 घंटे का मेगा ब्लॉक
अनुराग लक्ष्य, 25 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता ।
मुंबई रेलवे ने जनता की यात्रा सुखद के मद्देनजर मुंबई पश्चिम रेलवे छब्बीस अगस्त से अठठाइस अगस्त तक मेगा ब्लॉक करने जा रही है।
सूरत यार्ड में काम चलने के कारण 26 अगस्त को 9,30 बजे से, 28 अगस्त को 1730 बजे तक 56 घंटे का ब्लाक हो रहा है। यह ब्लॉक सूरत, उधना तीसरी लाइन के लिए किया जा रहा है।
इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसमपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार 25 अगस्त की बांद्रा टर्मिनस भुज एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस , मुंबई सेंट्रल हापा दुरंतो एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस महुआ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस जैसलमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस बाड़मेर स्पेशल, मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, भुज बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अजमेर दादर एक्सप्रेस, जयपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, जबलपुर बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल निरस्त रहेगी।
अधिकारी सुमित ठाकुर ने यह सूचना जनता की सुखद यात्रा की बहाली के लिए जारी किया। ताकि जनता समय रहते अपनी यात्रा को सुखद बना सकें।